कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department) में साइंटिफिक असिस्टेंट (Scientific Assistant) के पदों पर वैकेंसी निकाली है।
योग्य उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट,( official website) ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवदेन करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2022 है।
आयु सीमा( age limit)
उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर 2022 को 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार दिया गया है।
सिलेक्शन प्रोसेस( selection process)
सिलेक्शन प्रोसेस के तहत कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (सीबीई) और डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन शामिल है। यह परीक्षा 2 घंटे की होगी। इसके दो पार्ट होंगे। पार्ट 1 में जनरल इंटेलीजेंस और रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रीहेंशन और जनरल अवेयरनेस से 25-25 प्रश्न आएंगे। पार्ट 2 में सम्बन्धित विषय से 100 प्रश्न होंगे।
आवेदन शुल्क( application feees)
साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा।