एसपी जेआर ठाकुर ने अपने दस महीने के कार्यकाल जहाँ अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया वही इनका कार्यकाल आम लोगो को पुलिसिंग से जोड़ने के लिए एक बेहतर कार्यकाल के रूप में जाना जाएगा
गरियाबंद।गरियाबंद पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर जिन्होंने जिले में दस महीने के कार्यकाल में जिले में शान्ति ब्यवस्था तो कायम किये साथ ही गांजा हीरा शराब तस्कर के खिलाफ नकेल कसे वही विभिन्न अपराधो पर नियंत्रण किये साथ ही आम लोगो के साथ अपनापन बनाए,उनका स्थानांरण गरियाबंद जिले से भिलाई किया गया , उनके स्थानांरण होने पर गरियाबंद जिला प्रेस क्लब द्वारा प्रेस कार्यालय में साल श्रीफल और मोमेंटो भेंट कर भावभीनी दिया गया।इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर ने कहा कि इस जिले में मेरा कार्य दस महीने का रहा ,इस दौरान लोगों ने मुझे बहुत ही स्नेह अपनापन और सहयोग दिए इसके किए मैं जिला के प्रति आभारी रहूंगा ,गरियाबंद जिला अपने आप मे प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण जिला है ,यहां विकास के बहुत आयाम है ।अंत मे उन्होने कहा कि जिले के अच्छे भविष्य के लिए कामना करता हु। इस दौरान प्रेस क्लब के सदस्यों द्वारा गुलाल लगाकर साल श्रीफल और मोमेंटी भेंट किया गया ।
वही प्रेस क्लब के अध्यक्ष ज्ञानेश तिवारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर जिले में कम समय तक रहे लेकिन उनके द्वारा जिले में शांति ब्यवस्था और अपराधों पर पूरा लगाम लगाया गया है ।उनके द्वारा जन दर्शन कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया है जिसमे आम जनता अपनी समस्या को लेकर सीधे उनसे वार्ता कर आवेदन देते थे ,और जनता की समस्या का निराकरण पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल किया जाता था जिससे लोगो में पुलिस अधिकारी और पुलिस विभाग पर विश्वास बढ़ गया है।
बिदाई कार्यक्रम में प्रेस क्लब के भीखूभाई मयानी, फारूक मेमन,महेंद्र सहिस,नंदकिशोर फुलझले सागर मयाणी,फराज मेमन,खिलेश्वर गोस्वामी, हेमंत तिवारी , रमेश देवदास,गोविंद तिवारी ,नागेश तिवारी ,कुलेश्वर सिन्हा, किरण साहू,प्रकाश यादव, फेडरेशन महासचिव बसन्त त्रिवेदी,लिपिक संघ के सचिव बसन्त मिश्रा और इमरान मेमन उपस्थित थे।