रायपुर।सुन्दर नगर कॉलोनी सांस्कृतिक एवम दशहरा उत्सव समिति के मृत्युन्जय दुबे ने बताया कि सुन्दर नगर कॉलोनी ( sundar)में पहली बार 40 फीट के रावण का दहन भव्य आतिशबाजी और रामलीला( ramleela) के साथ हजारों नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ ।
दशहरा उत्सव रावण दहन के मुख्य अतिथि रायपुर लोकसभा के लोकप्रिय सांसद सुनील सोनी , पूर्व मन्त्री एवम दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने अध्यक्षता की । विशिष्ट अतिथि के रूप में सुन्दर नगर निवासी वरिष्ठ नागरिक प्रेम नारायण शुक्ला , गणेश शंकर मिश्रा , डॉ सुरेन्द्र शुक्ला थे ।
धौरा भाठा की रामलीला के साथ 1 घण्टे तक चली आतिशबाजी
सुन्दर नगर कॉलोनी दशहरा उत्सव का मुख्य आकर्षण 40 फीट ऊँचा रावण , धौरा भाठा की रामलीला के साथ 1 घण्टे तक चली आतिशबाजी जिसमें पुष्प चक्र का बनना , साँप का बनना और फुफकारना , मोंगरा गेट का बनना , 20 फिट बांस के ऊपर चकरी का बनना , नेकलेस का बनना ऐसे अनेक प्रकार की आतिशबाजी ने भीड़ के रूप में अपार जनसमुदाय का मन मोह लिया । मृत्युन्जय दुबे ने शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुए दशहरा उत्सव रावण दहन के लिए क्षेत्र के सभी नागरिकों के प्रति अपना आभार जताया है ।