रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं की एक बैठक धमतरी के गंगरेल रिजॉर्ट में चल रही है। इस बैठक में तीन पूर्व मंत्रियों और भाजपा के कद्दावर नेताओं को नहीं बुलाने से कई तरह की चर्चा सियासी गलियारों में होने लगी है। बैठक में कोर गु्रप के अलावा 25 टॉप स्थानीय नेताओं को शामिल किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में पूर्व मंत्री राजेश मूणत, अमर अग्रवाल और प्रेम प्रकाश पांडे को नहीं बुलाया गया है। वहीं सांसद सरोज पांडेय, केदार कश्यप, गौरी शंकर अग्रवाल, विक्रम उसेंडी बैठक में आमंत्रित हैं।
राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री ले रहे बैठक
विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा की बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल, प्रदेश संगठन से प्रभारी नितिन नबीन शामिल हुए हैं। आगामी चुनाव को लेकर यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।
बदले जाएंगे जिला अध्यक्ष
प्रदेश के लगभग 22 जिलों में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बदल दिए जाएंगे । नए चेहरों को मौका दिया जाएगा । इसका ऐलान भी जल्द किया जाएगा। जिलाध्यक्ष बदलने वाले जिलों में रायपुर भी शामिल है। पिछले कुछ महीने से क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जमवाल छत्तीसगढ़ भाजपा में बड़े बदलाव करने के लिए चर्चा में आए। प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष जैसे चेहरों को बदला गया। प्रदेश महामंत्री, मीडिया विभाग, भाजयुमो जैसे घटकों में भी नए चेहरों को जिम्मेदारी दी गई। अब इस बैठक के बाद भी प्रदेश भाजपा में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।