ट्रेन( train) में सेवाओं को बेहतर बनाने के साथ साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आईआरसीटीसी लगातार कोशिशों में जुटा हुआ हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आईआरसीटीसी हर बार नए पैकेज की शुरू करता है। इसी कड़ी में अब एक अलग तरह के पैकेज( package) की शुरुआत करने जा रहा है।
आईआरसीटीसी ने मेडिको-टेक्निकल ऑनलाइन सर्विस कंपनी के साथ पायलट बेसिस पर पार्टनरशिप की है, जो विभिन्न मेडिकल और वेलनेस पैकेज के साथ-साथ ग्राहकों को कंप्लीट बैक-एंड सेवाएं प्रदान करेगा। ग्राहक IRCTC के वेलनेस पैकेज का फायदा उठा सकते हैं। इन पैकेज में मेडिकल वैल्यू, कंप्लीट एक्सपीरिएंस और ट्रैवल का ध्यान रखा गया है।
जरूरतों की जानकारी देनी होगी और एक फॉर्म भरना होगा
वहां www.irctctourism.com/MedicalTourism पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद इलाज के लिए अपनी जरूरतों की जानकारी देनी होगी और एक फॉर्म भरना होगा। इसके बाद IRCTC की टीम आपको कॉल करेगी। सुविधा और बजट के मुताबिक बीमारी के लिए इलाज के विकल्प बताएगी।