जगदलपुर :- बंगीय समाज द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव रेखचंद जैन
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाते हुए प्रतिभागियों की सराहना की एवं उत्साह वर्धन किया
सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया एवं उत्साह वर्धन किया
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव (नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन ने आज श्री श्री दुर्गा पूजा के अवसर बंगीय समाज के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए एवं दुर्गा पूजा के सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा की बस्तर के उत्तरोत्तर विकास में बंगीय समाज का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है
आज पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के युवाओं एवं बच्चों ने जिस तरह से अपनी संस्कृति का प्रर्दशन किया है वह सराहनीय है
बस्तर अंचल में बंगीय समाज का इतिहास बहुत पुराना है उन्होंने समाज के सभी सदस्यों को पूजा की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा की मां दुर्गा आप सभी की मनोकामना पूरी करें
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ बंगीय समाज के अध्यक्ष मनोरंजन राय, उपाध्यक्ष तपन देवनाथ,परिमल सरदार, जय गोपाल सरकार महासचिव मानिक वेदज्ञ,
कोषाध्यक्ष विपद भंजन बारोई सह सचिव संजय समद्दार ,शंकर बारोई,मनिन्द्र नाथ मण्डल,अवनिकांत बाला, गोविन्द गांगुली, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती सरस्वती सरकार,
अपु बैपारी क्रिडा प्रभारी प्रदीप मल्लिक भंडार प्रभारी प्राण वल्लभ विश्वास, एवं अनिमेष पाल,अनूप पाल समेत शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गौरनाथ नाग हेमू उपाध्याय विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा पार्षद सूर्या पाणी इंटक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विजय सिंह युवा नेता अभय प्रताप सिंह समेत समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे