रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने गंगरेल डैम को आइलैंड की तरह विकसित करने के निर्देश दिए हैं। यह छत्तीसगढ़ का पहला आइलैंड डेवलप किया जाएगा, जो पर्यटन की दृष्टि से काफी अहम होगा। कलेक्टर्स कांफ्रेंस की शुरुआत राम वन गमन परिपथ के प्रेजेंटेशन के साथ हुई।
न्यू सर्किट हाउस में कलेक्टर कांफ्रेंस में सीएम ने कहा कि पर्यटन स्थलों में पर्यटकों को रात रुकने की व्यवस्था करें। पर्यटन केंद्रों में अच्छे होटल होना जरूरी है। सीएम ने राम वन गमन पर्यटन परिपथ में आवासीय व्यवस्था जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवासीय व्यवस्था होने से ही पर्यटन बढ़ेगा।
सभी कलेक्टर नियमित रूप से तहसीलों का निरीक्षण करें
राजस्व प्रकरणों को समय सीमा में निपटाएं
नागरिकों को राजस्व प्रकरणों में देरी से परेशानी नहीं होनी चाहिए
ग्रामीणों की सहूलियत के लिए सप्ताह में एक दिन निर्धारित करें
संभाग कमिश्नर तहसीलों का नियमित निरीक्षण करें
मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की कार्यशैली पर जताई नाराज़गी
नागरिकों के कार्य को समय सीमा में न करने पर अधिकारियों को चेताया
भ्रष्टाचार की शिकायत पाए जाने पर सख़्त कार्यवाही के दिए निर्देश
3 साल से एक स्थान पर जमे पटवारियों का होगा तबादला
सभी कलेक्टर को मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
शहरी क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से राजस्व अमले में होगा स्थान परिवर्तन