जयपुर। CRIME NEWS : राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार सुबह 108 वर्षीय बुजुर्ग महिला के दोनों पैर के पंजे काटकर चांदी के कड़े लूट लिए गए । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग ली है। दर्द से कहराती महिला को सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस उपायुक्त परीश देशमुख ने बताया कि यह घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है।
दोनों पंजे काटकर चांदी के कड़े निकाल लिए
उन्होंने बताया कि शहर के गलतागेट इलाके की मीणा कालोनी निवासी जमुना देवी (108) अपनी बेटी गोविंदी और पोती ममता (22) के साथ रहती है। सुबह वह घर के बाहर बैठी थी। अचानक घर आए चार बदमाशों ने उसे पकड़ लिया। बदमाश उसे घसीटते हुए घर के बाहर बने बाथरूम में ले गए ओर धारदार हथियार से उसके पैर के दोनों पंजे काटकर चांदी के कड़े निकाल लिए। इस दौरान उन्होंने पीड़िता का मुंह कपड़े से दबा दिया, जिससे वह चिल्ला नहीं सकी। बदमाश पीड़िता को वहीं छोड़कर कड़े लेकर फरार हो गए । बदमाशों ने महिला के गले पर भी वार किया।
दोनों पैर के पंजे कटे हुए अलग पड़े थे
सुबह करीब छह बजे ममता और गोविंदी सोकर उठी तो उन्होंने देखा कि पीड़िता बिस्तर पर नहीं थी। इस पर उन्होंने पीड़िता की तलाश शुरू की तो वह बाथरूम में मिलीं। महिला के दोनों पैर के पंजे कटे हुए अलग पड़े थे। अधिक उम्र होने के कारण वह बोल नहीं पा रही थी। केवल रो रही थी। आसपास के लोगों की मदद से ममता ने पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया। सूचला मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची । पीड़िता के पति हरिनारायण का पांच साल पहले निधन हो गया था। उसके दो बेटियां है उसमें से एक गोविंद और उसकी बेटी ममता पीड़िता के साथ रहती हैं। पीड़िता के घर में 15 कमरे में, जिनके किराये से खर्च चलता है। देशमुख ने बताया कि आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है। पीडुिता का उपचार जारी है।