ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। IND vs SA 2nd ODI : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने सात विकेट से जीत लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत के सामने 279 रन का लक्ष्य रखा और भारत ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 278 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने तीन विकेट खोकर 25 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 11 अक्तूबर को दिल्ली में होगा।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए एडेन मार्करम ने सबसे ज्यादा 79 रन बनाए। वहीं, रीजा हेंड्रिक्स ने 74 रन की पारी खेली। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट झटके। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने नाबाद 113 रन बनाए। ईशान किशन ने 93 रन की पारी खेली। संजू सैमसन 30 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के फोर्तूइन, पार्नेल और रबाडा ने एक-एक विकेट लिया।
श्रेयस अय्यर ने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया
श्रेयस अय्यर ने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 103 गेंदों में पर अपने 100 रन पूरे किए। वनडे में श्रेयस शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। पिछली छह पारियों में उन्होंने पांचवीं बार 50 रन से ज्यादा की पारी खेली है। इस पारी में उन्होंने 14 चौके लगाए हैं। मैच में भारतीय टीम जीत के करीब पहुंच गई है। 44 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 269 रन है। जीते के लिए भारत को सिर्फ 10 रन की जरूरत है।
भारत का स्कोर 230 रन के पार
तीन विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 230 रन के पार जा चुका है। श्रेयस अय्यर अपने शतक के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, संजू सैमसन भी बेहतरीन लय में दिख रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 30 रन की साझेदारी हो चुकी है। 41 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 242 रन है। भारत को जीत के लिए 54 गेंदों में 37 रन की जरूरत है।
भारत का तीसरा विकेट गिरा
209 रन के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा है। ईशान किशन 84 गेंदों पर 93 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 155 गेंदों में 161 रन की साझेदारी की। किशन ने अपनी पारी में चार चौके और सात छक्के लगाए। फोर्तूइन ने उन्हें रीजा हेंड्रिक्स के हाथों कैच कराया। श्रेयस अय्यर के साथ संजू सैमसन क्रीज पर हैं। 35 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 210 रन है।
भारत का स्कोर 200 रन के पार
भारतीय टीम का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 200 रन के पार जा चुका है। ईशान किशन अपने शतक के करीब हैं और अय्यर भी अर्धशतक लगाकर खेल रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 150 रन की साझेदारी हो चुकी है। मैच में भारत की स्थिति काफी मजबूत है। टीम इंडिया यह मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर सकती है। 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 208 रन है।
श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच 150 रन की साझेदारी
श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच तीसरे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी हो चुकी है। दोनों बल्लेबाज बेहतरीन लय में दिख रहे हैं और भारत को जीत के करीब ले जा रहे हैं।