सक्ती। SAKTI NEWS : जिले के कंचनपुर से कोरबा जाने वाली मुख्य मार्ग पर फोरलेन कंचनपुर को क्रास कर रही है, जहां इस जगह पर चौराहा सहित ट्रैफिक सिग्नल की जरूरत महसूस की जा रही है। आये दिन यहां छोटी बड़ी दुर्घटना होते रहती है। साथ ही चार दिशाओं में एक साथ रोड क्रास होने की वजह से यहां जाम की स्थिति निर्मित होती है। ऐसे में इस जगह को जल्द से जल्द चौक बनाकर ट्रेफिक सिग्नल लगाये जाने की जरूरत है। फिलहाल इस जगह पर यातायात व्यवस्था बेलगाम हो चुकी है।
दरअसल इस जगह पर वाहनों का चौतरफा दबाव रहता है। इस जगह से अलग-अलग दिशाओं में वाहन जाती है। लेकिन यहां न तो यातायात पुलिस की तैनाती रहती है और न ही सिग्नल की व्यवस्था। जबकि मोटरसाइकिल के अलावा कार और भारी वाहन भी यहां से गुजरते हैं। जरा से असावधानी यहां बड़ी दुर्घटना की वजह से बन सकती है। कई बार इस जगह से वाहन चालक अनियंत्रित गति से वाहन चलाते है, इस दौरान वे दाए- बाए भी नहीं देखते। जबकि मुख्य मार्ग होने के कारण बस, मेटाडोर समेत अन्य गाड़ियों की गति भी काफी अधिक रहती है। अक्सर यह नजारा देखने को मिलता है, जब अचानक सामने गाड़ी आने पर ब्रेक लगानी पड़ती है। ऐसे में यहां चौराहा निर्मित कर यातायात व्यवस्था मजबूत करने की बेहद जरूरत है।