रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्व. मुलायम सिंह यादव (Self. Mulayam Singh Yadav) के अंतिम दर्शन में शामिल होने उत्तरप्रदेश के सैफई के लिए रवाना हो गए है। रवानगी से पहले सीएम ने दौरे की जानकारी भी दी और कहा, एआईसीसी की तरफ से कमलनाथ और उन्हें मुलायम सिंह को सैफई पहुंचकर श्रद्धांजलि देने नियुक्त किया गया है।
ईडी के छापे पर मुख्यमंत्री का बयान-
सीएम बघेल ने ED के छापे को लेकर कहा कि – भारतीय जनता पार्टी सीधे लड़ नहीं पा रही है और ईडी, आईटी के माध्यम से लड़ने की कोशिश कर रही है। पहले ही कह चुका हूं कि यह फिर आएंगे, ये आखिरी नहीं हैं, इसके बाद और आयेंगे और चुनाव जैसे – जैसे नजदीक आएगा, इनका दौरा और बढ़ेंगे, डराने धमकाने का काम है, इसके अलावा और कुछ नहीं।
अरुण साव केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र सीएम का बयान –
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के केंद्रीय गृह मंत्री को पर लिखने पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि – नक्सली के साथ बीजेपी के साठगांठ रहे है, उनके पुराने इतिहास उठा कर देखिए सबसे बड़ा उदाहरण झीरमघाटी है जो राजनीतिक षड्यंत्र है उस पर तो ये कुछ कर नहीं रहे हैं।