धमतरी। जिले में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी रावण दहन का आयोजन नगर निगम धमतरी द्वारा किया गया, जहां नगर निगम कर्मचारी और अधिकारी से एक बड़ी चूक हुई, जिसे लेकर पूर्व में भी खेद प्रकट किया गया है और एक कर्मचारी को निलंबित करने के साथ-साथ तीन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस 3 दिनों के समय के साथ जारी किया गया। वहीं भाजपा ने महापौर विजय देवांगन और नगर निगम के अधिकारियों को बेशर्म का फूल देकर स्वागत किया और कहा कि इससे बड़ी भ्रष्टाचार क्या हो सकती है, जब 45,000 के रावण पर खुलेआम भ्रष्टाचार हो रही है। नगर निगम के सभी भाजपा पार्षदों ने इसे घोर अपराध की श्रेणी का बताया। वहीँ महापौर सहित सभी अधिकारियों को बेशर्म का फूल देकर स्वागत किया।
जहां महापौर विजय देवांगन ने गलती स्वीकारते हुए कहा कि हमसे चूक जरूर हुई है मगर हम आंख बंद नहीं किए हैं हमने एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया और तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और उन पर भी जांच और कार्यवाही तय मानी जा रही है, जहां 45,000 के रावण पर भ्रष्टाचार की बात को स्वीकृति प्रदान की है वही तंज कसते हुए कहा कि 45,000 करोड़ के रेलवे में हुए भ्रष्टाचार पर बीजेपी चुप क्यों है, रेलवे के इतिहास में पहली दफा यह देखा गया कि मवेशियों से टकराकर कोई ट्रेन क्षतिग्रस्त हुआ है, उस पर तो कोई कार्यवाही या उस पर तो कोई तंज नहीं कर रहा है जबकि 45,000 के रावण पर राजनीति हो रही है।
धमतरी महापौर