छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भिलाई प्रवास पर बीजापुर के कांग्रेसी नेता के नक्सलियों के साथ पकड़े जाने पर बयान दिया है। उन्होंने कलामंदिर सेक्टर-6 में कहा कि हमारे पास दूसरी जानकारी आई है। जिस कांग्रेसी नेता को नक्सलियों के साथ पुलिस ने पकड़ा है दरअसल उसे नक्सली उठाकर ले गए थे। कांग्रेसी नेता के भाई ने इस संबंध में थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है।
कवासी लखमा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व के कारण प्रदेश में नक्सल समस्या दूर हो रही है। नक्सली सिमट कर एक कोने में पहुंच गए है। छत्तीसगढ़ सरकार का एक ही मंत्र है विकास, विश्वास व सुरक्षा। प्रदेश में चौतरफा विकास हो रहा है। वहीं इस दौरान केन्द्र सरकार के खिलाफ भी जमकर हमला बोला है। मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार लगातार बडे उद्योगों को बेचने काम कर रही है। हमारी सरकार स्थानीय उद्योगपतियों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। हमने नगर नार प्लांट को बसाने का काम किया 95 फीसदी काम हो गया है लेकिन केन्द्र सरकार की अनुमति नहीं मिल पा रही है। केन्द्र की मोदी सरकार देश भर में बड़े उद्योगों को बेचने का काम कर रही है। लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार उद्योगों केा बसाने का काम कर रहा है।