ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Uttar Pradesh) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संस्थापक आज पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके बेटे और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मुखाग्नि दी. नेता जी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफई के मेला ग्राउंड पर हुआ. इससे पहले उनका शव अंतिम दर्शन के लिए सैफई के मेला ग्राउंड में रखा गया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योग गुरु रामदेव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel), मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनके अंतिम दर्शन किए. अंतिम दर्शन करने वालों में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी शामिल थे. इस दौरान वहां रुक रुक बारिश होती रही. मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार उनकी पहली पत्नी के स्मारक के ठीक बगल में हुआ.
गुरुग्राम के अस्पताल में हुआ था निधन
मुलायम सिंह यादव का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. वो 82 साल के थे. उनका पार्थिव शरीर सोमवार शाम सैफई लाया गया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. आज सुबह 10 बजे के बाद नेता जी का शव जनता के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया. नेता जी के अंतिम दर्शन के लिए उनके चाहने वाले साइकिल, मोटरसाइकिल, कार, एसयूवी और परिवहन के अन्य साधनों पर सवार होकर देश-प्रदेश के कोने-कोन से सैफई पहुंचे थे. इस दौरान पूरा सैफई दूधिया सागर की तरह नजर आया, क्योंकि अधिकतर लोग सफेद कपड़ों में आए थे. नेता जी के अंतिम यात्रा में कई लोग रास्ते में पड़ने वाले घरों की छतों पर थे. वहीं कुछ लोग पेड़ पर भी चढ़े हुए थे. कुछ लोग अपने प्रिय नेता ‘धरती पुत्र’ को ले जा रहे वाहन को छू लेने का प्रयास करते नजर आए.
पत्नी के स्मारक के बगल में हुआ अंतिम संस्कार
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के लिए मंच तैयार करने का काम रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी के बीच भी जारी रहा. इस काम कई लोग और मशीनें रात भर लगी रहीं. मंच और पंडाल दोनों मेला ग्राउंड परिसर के अंदर बनाए गए हैं. इसी मैदान में सैफई महोत्सव का आयोजन होता रहा है. जहां मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार हुआ. वह स्थान उनकी पहली पत्नी मालती देवी के स्मारक के ठीक बगल में है. मालती देवी का 2003 में निधन हो गया था.
श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना समेत राज्य सरकार के कई मंत्रियों ने नेता जी को श्रद्धांजलि दी. इनके अलावा तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रीता बहुगुणा जोशी और अन्य नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. आजम खान सोमवार रात एक एंबुलेंस से नेता जी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.