देश के 50वें मुख्य न्यायाधीश जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ (Yashwant Chandrachud) होंगे. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित (UU Lalit) ने अपने उत्तराधिकारी के रूप में जस्टिस चंद्रचूड़ का नाम केंद्र सरकार को भेज दिया है।चंद्रचूड़ 9 नवंबर को चीफ जस्टिस बनेंगे।
जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता यशवंत( yashwant) विष्णु चंद्रचूड़ देश के 16वें चीफ जस्टिस थे। नका कार्यकाल 22 फरवरी, 1978 से 11 जुलाई, 1985 तक लगभग 7 साल तक रहा, जोकि अब तक का सबसे लंबा समय है. अब पिता( dad) के रिटायर होने के 37 साल बाद जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को भी वही जिम्मेदारी मिलने जा रही है।
जूनियर वकीलों से भी उसी सम्मान से पेश आते
जस्टिस ( justice)चंद्रचूड़ की एक खास बात यह है कि उनके चेहरे पर हर समय एक सहज मुस्कान होती है. वह जूनियर वकीलों से भी उसी सम्मान से पेश आते हैं, जितना जाने-माने वकीलों से. यहां तक कि किसी केस को खारिज करते समय भी वह वकील को विनम्र लहज़े में विस्तार से उसकी वजह बताते हैं. उदार छवि के फैसलों में हमेशा उनके व्यक्तित्व की छाप दिखी है।