सौरव गांगुली भारतीय क्रिकेट( cricket) का वो सितारा हैं, जिसने जब जो चाहा उन्हें वो मिला। टीम इंडिया की कप्तानी हो या फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की अध्यक्षता। अपने दम पर सब हासिल किया, लेकिन अब गांगुली के साथ कुछ भी अच्छा होता नजर नहीं आ रहा है।
Read more : Sports News : इस मशहूर खिलाड़ी ने फैंस को दिया बड़ा झटका, क्रिकेट के सभी प्रारूप से लिया संन्यास
पहले गांगुली BCCI अध्यक्ष पद से हटाए गए। इसके बाद उन्हें IPL चेयरमैन पद का ऑफर किया गया। सोचिए जो आदमी पिछले 3 साल से BCCI का अध्यक्ष हो। उसे IPL का चेयरमैन बनाया जा रहा है। ये एक तरह से उनके लिए डिमोशन था और गांगुली तो ठहरे प्रिंस ऑफ कोलकाता ( kolkata)वो इसे कैसे सह सकते थे।
टीएमसी ने मुद्दा बनाते हुए बीजेपी पर हमला बोल
बीसीसीआई से गांगुली की विदाई को टीएमसी ने मुद्दा बनाते हुए बीजेपी पर हमला बोल दिया है। टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने आरोप लगाया कि सौरव गांगुली को पश्चिम बंगाल का होने की वजह से या फिर बीजेपी में शामिल होने का प्रस्ताव ठुकराने की वजह से हटाया जा रहा है. जवाब में बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि टीएमसी खेल पर राजनीति ना करे.