जिला पंचायत नवनियुक्त सीईओ प्रकाश कुमार सर्वे ने बुधवार 12 अक्टूबर को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क निर्माण किए जा रहे जगदलपुर विकासखण्ड के तुरेनार एवं बस्तर विकासखण्ड के परचनपाल रीपा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने रीपा के के तहत निर्माण हो रहे कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित गौठानों में आजीविका केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाया जाएगा। इसके स्थानीय शासकीय एवं अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ग्रामीण उत्पाद सेवा केन्द्र के रूप मे ंविकसित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका एवं रोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जाएगा। शासन के निर्देशानुसार सभी आवश्यक अधोसंरचना तैयार करने एवं ग्रामीण औद्यौगिक पार्क की स्थापना एवं गतिविधि के संचालन में व्यापक दिश निर्देश दिए और किए जा रहे शेड निर्माण कार्य को पूरा करने एवं मनरेगा से बनाये जा रहे मुर्गी शेड समूह वर्किंग शेड के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने और विभागों द्वारा की जाने वाली गतिविधि को प्रारंभ करने को कहा गया।
इसके साथ ही जगदलपुर में संचालित संभाग स्तरीय सी-मार्ट का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने सी-मार्ट संचालक से प्रतिदिन होने वाली बिक्री के विषय में भी जानकारी ली और उत्पाद की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता जी पी देवांगन, मनरेगा केे सहायक परियोजना अधिकारी पवन सिंह, एनआरएलएम से जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजकुमार देवांगन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।