मशहूर कोल्ड ड्रिंक ब्रांड Coca-Cola ने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए एक कमाल का प्रोडक्ट मार्केट में लॉन्च किया है. कंपनी ने दिवाली के अवसर पर ताला लगी Coke की बोतल का लिमिटेड एडिशन बाजार में उतारा है. दिग्गज सॉफ्ट-ड्रिंक ब्रांड के मुताबिक ग्राहक इसका इस्तेमाल एक-दूसरे को दिवाली का गिफ्ट देने के रूप में कर सकते हैं. यह Coke की बोतल एक स्पेशल कैप से लॉक ( lock)की गई है, जो ब्लूटूथ से जुड़ी है
Read more : CG NEWS : 30 करोड़ का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पैसे डबल करने का लालच देकर कई लोगों से की थी ठगी
कोका-कोला के कैंपेन का मकसद ग्राहकों को एक दूसरे के साथ मिलकर इस दिवाली को मनाने के लिए प्रोत्साहित करना है. इसलिए कंपनी ने Locked Coke को भी लॉन्च किया है. अगर आपके किसी दोस्त या रिश्तेदार को कोल्ड ड्रिंक पसंद है तो आप इस बोतल को दिवाली गिफ्ट( deepawali gift) के तौर पर दे सकते हैं।
कैंपेन के तहत ताला लगी Coke को लॉन्च किया गया है
दिवाली के मौके पर कोका-कोला #MilkeHiManegiDiwali कैंपेन चला रही है. इसी कैंपेन के तहत ताला लगी Coke को लॉन्च( launch) किया गया है। कोका-कोला के कैंपेन का मकसद ग्राहकों को एक दूसरे के साथ मिलकर इस दिवाली ( diwali)को मनाने के लिए प्रोत्साहित करना है. इसलिए कंपनी ने Locked Coke को भी लॉन्च किया हैं।