जगदलपुर/ दिव्यांगजनो को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण बालोद में स्थापित नेशनल हैन्डीकैप्ड फाइनेंस एण्ड डेवलपमेंट कार्पोरेशन स्वावलंबन केन्द्र में दिया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक एवं निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के जिला प्रबंधक ने जगदलपुर नगर निगम आयुक्त, बस्तर मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को अपने क्षेत्र के दिव्यांगजनों के कौशल प्रशिक्षण हेतु प्रचार-प्रसार करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि संस्थान में वर्तमान में स्वचलित सिलाई मशीन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, वहीं शीघ्र ही कम्प्यूटर एवं मोबाईल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण शीघ्र ही प्रारंभ किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क भोजन एवं आवासीय सुविधा प्रदान की जाएगी।