भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) इस सप्ताह पहली बार बढ़त बनाने में कामयाब रहा।लगातार दबाव में चल रहे बाजार को आज ग्लोबल मार्केट के पॉजिटिव सेंटिमेंट ( positive)और क्रूड की कीमतों में गिरावट का सहारा मिला जिससे सेंसेक्स ने शुरुआत में ही 1000 अंकों से ज्यादा की बढ़त बना ली।
सेंसेक्स आज सुबह 928 अंकों की तेजी के साथ 58,163 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई, जबकि निफ्टी 308 अंकों की बढ़त बनाकर 17,322 पर खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत हुई. ग्लोबल मार्केट में आई तेजी का असर आज घरेलू निवेशकों के सेंटिमेंट( sentiment) पर भी दिखा और उन्होंने ताबड़तोड़ खरीदारी शुरू कर दी। इससे सुबह 9.22 बजे ही सेंसेक्स 1,067 अंकों की बढ़त बनाकर 58,297 पर पहुंच गया।
Finance जैसी कंपनियों के स्टॉक में करें निवेश ( invest)
निवेशकों ने सबसे ज्यादा खरीदारी Infosys, ICICI Bank, SBI, Larsen and Toubro और Bajaj Finance जैसी कंपनियों के स्टॉक में की और लगातार निवेश से ये शेयर टॉप गेनर की सूची में आ गए।