देश में जल्द ही बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट के साथ ही उन्हे आधार एनरॉलमेंट की सुविधा दी जाएगी। यानी अब बच्चे के जन्म के साथ ही उसे आधार नंबर( number ) मिल जाएगा। फिलहाल यह सुविधा देश के 16 राज्यों में बतौर ट्रायल ( trial )दी जा रही है और जल्द ही इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।
Read more :Aadhar Card New Rules: किसी को अपने आधार कार्ड की फोटो भेजने से पहले जरूर जान लें ये बातें
इस योजना के तहत मिलने वाले आधार नंबर पर माता-पिता को अपने बच्चे के 5 साल और 15 साल की उम्र होने पर उसका बायोमैट्रिक डेटा अपडेट ( data update) करना होगा।
आधार नंबर को माता-पिता के UID से जोड़ा जाएगा
बच्चे को मिलने वाले इस आधार नंबर को माता-पिता के UID से जोड़ा जाएगा, क्योंकि 5 साल से कम उम्र के बच्चों का बायोमैट्रिक डेटा नहीं लिया जा सकता है।16 राज्यों में आधार लिंक्ड बर्थ रजिस्ट्रेशन स्कीम पिछले एक साल से चल रही है। इसमें दूसरे राज्यों को भी जोड़ा जा रहा है।सरकार ने उम्मीद जताई है कि अगले कुछ महीनों में सभी राज्यों में यह सुविधा( facility) शुरू हो जाएगी।