गाजियाबाद में कुत्तों के हमलों को देखते हुए नगर निगम ने अब सख्त कदम उठाते हुए तीन आक्रामक नस्लों के कुत्तों को पालने पर रोक लगाने का फैसला लिया है। शनिवार ( saturday)को हुई गाजियाबाद नगर निगम बोर्ड की बैठक में शहर में पिटबुल( pitbull), रॉटविलर और डोगो अर्जेंटिनो नस्ल के कुत्तों( dogs) के पंजीकरण पर रोक लगा दी गई है।
भाजपा पार्षद संजय सिंह ने इन तीन आक्रामक नस्लों के कुत्तों को पालने पर रोक लगाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे महापौर आशा शर्मा ( asha sharma)ने मंजूरी दे दी।
पिटबुल नस्ल के कुत्ते से
पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने वैशाली की रामप्रस्था ग्रीन की सीवीटेक सोसायटी में 11 साल की बच्ची तनिष्का अग्रवाल पर हमला किया था। उसे सुरक्षा गार्डों ने बड़ी मुश्किल से छुड़ाया। इसके तुरंत बाद कुत्ते ने फिर से काट लिया। दो बार के हमले में बच्ची की दोनों टांगों में 21 जख्म हो गए।
2 महीने के भीतर नसबंदी करानी होगी
अब बोर्ड बैठक में एक प्रस्ताव पास होने के बाद गाजियाबाद शहर में पिटबुल( pitbull) र रॉटवीलर नस्ल के कुत्ते पालने पर रोक लगा दी गई है। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिनके पास ये कुत्ते पहले से हैं। ऐसे लोगों के लिए व्यवस्था है कि उन्हें 2 महीने के अंदर नसबंदी कराकर निगम में पंजीकरण कराना होगा।