ओडिशा के मुख्यमंत्री( CM) नवीन पटनायक ने अपने जन्म दिन से ठीक एक दिन शनिवार को पहले प्रदेश से संविदा प्रथा (कंट्रक्चुअल सर्विस) का अंत करने की घोषणा करते हुए राज्य वासियों को दीपावली ( diwali)का बड़ा तोहफा दिया है।
Read more : Diwali Bonus : इन कर्मचारियों को सरकार का ‘दिवाली गिफ्ट’, 78 दिन के बोनस का ऐलान
मुख्यमंत्री पटनायक ने 57 हजार से ज्यादा संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की घोषणा की है। इसमें 1,300 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य( state) के मंत्रिमंडल ने इस संबंध में एक प्रस्ताव की पुष्टि की है। पटनायक ने अपने 76वें जन्मदिन( birthday) से पहले ये बड़ी घोषणा की है।
संविदा रोजगार व्यवस्था को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला
पटनायक ने घोषणा करते हुए कहा, आज का दिन मेरे लिए सबसे खुशी का दिन है। प्रदेश में संविदा रोजगार व्यवस्था को हमेशा के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। मैं इस दिन का लंबे समय से इंतजार ( wait)कर रहा था।
पटनायक की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट( cabinet) बैठक में यह निर्णय लिया गया
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट( cabinet) बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में सरकार की तरफ रविवार को विधिवत विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी।