भिलाई ट्रक ट्रेलर एसोसिएशन के संरक्षक अचल जीत भाटिया के मार्गदर्शन में आज भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारियों से मुलाकात ज्वलंत समस्या को निराकरण करने की मांग की। एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू, उपाध्यक्ष मलकीत सिंह एवं गुरमुख सिंह ने आज बीएसपी के जीएम सर्विसेस प्रवीर कुमार सरकार, जीएम CED राकेश पांडे और जीएम इलेक्ट्रिकल ए शंकर से भेंट कर समस्या से अवगत कराएं। अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने बताया कि वर्तमान स्थिति में गाड़ियों की पार्किंग को लेकर भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, पार्किंग की सुविधा की जावे। सड़क की भी मरम्मत किया जाए, जगह जगह पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वही दूसरी ओर सड़कों के किनारे लगे पोल में संयंत्र के भीतर और बाहर में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाए । रात में अंधेरे के कारण दुर्घटना होने का खतरा हमेशा बना रहता है। इसके अलावा और भी अन्य समस्याओं को लेकर बीएसपी अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने भी यूनियन की मांग को जायज ठहराते हुए जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं को तुरंत दुरुस्त करने की बात यूनियन के पदाधिकारियों से कही है। बीएसपी के जीएम सर्विसेस श्री सरकार ने यूनियन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जायेगा।