Electric Cars : भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड भी बढ़ रही है, साथ ही बाजार में नए ऑप्शन भी जुड़ते जा रहे हैं. टाटा नेक्सॉन ईवी फिलहाल देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. हाल ही में चीन की कार निर्माता कंपनी BYD ने भी अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BYD Atto 3 (SUV BYD Atto 3) पेश की है. वहीं, अब बेंगलुरु स्थित स्टार्ट-अप, Pravaig भी बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने इस गाड़ी का टीजर भी दिखाना शुरू कर दिया है. गाड़ी के नाम को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. इसे अगले महीने, यानी नवंबर में लॉन्च किया जाएगा।
200kmph की टॉप स्पीड
Pravaig ने अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी की परफॉर्मेंस को लेकर कई बड़े दावे किए हैं, जो प्रतिद्वंदी कंपनियों को चौंका सकते हैं. कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 200 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की टॉप स्पीड और फुल चार्ज में 500 किमी से ज्यादा की रेंज के साथ आएगी. इतना ही नहीं, एसयूवी होने के बावजूद यह 4.3 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी।
डिजाइन के मामले में, यह इलेक्ट्रिक एसयूवी काफी स्ट्रॉन्ग नजर आ रही है. पीछे की तरफ बड़ी एलईडी बार दी गई है. साइड में 5-स्पोक अलॉय व्हील भी हैं. लेफ्ट रियर फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर खुलासा किया है कि एसयूवी में फास्ट चार्जिंग क्षमता होगी इसलिए केवल 30 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी. कंपनी के अनुसार, बैटरी को 10 लाख किलोमीटर तक चलने के लिए तैयार किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से इलेक्ट्रिक एसयूवी को 5-स्टार रेटिंग दी जाएगी.
हैरान करने वाले फीचर्स
कंपनी ने फीचर्स को लेकर भी चौंकाने वाली लिस्ट दिखाई है. pravaig के मुताबिक, गाड़ी में ऑन-बोर्ड वाईफाई, लैपटॉप के लिए 15 इंच का डेस्क, चार्जिंग उपकरणों के लिए 220V सॉकेट, पीएम 2.5 एयर फिल्टर के एयर क्वालिटी इंडेक्स, वैनिटी मिरर, एक प्रीमियम साउंड सिस्टम, यूएसबी सॉकेट और वायरलेस चार्जिंग मिलेगी.