कांकेर। CG NEWS : जिले के अंतागढ़ के चारगांव निक्को माइंस में आधी रात नक्सलियों ने एक बार उत्पात मचाया है, नक्सलियों ने 4 गाड़ियों को आग के हवाले किया और 2 गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की। जहां नक्सलियों द्वारा जलाए गए वाहनों में से 2 निजी वाहन भी शामिल है जो एक होटल के समीप खड़े थे। वहीँ माइंस में लगे वाहनों को जलाने का मतलब माइंस के विरुद्ध विरोध जाताना समझ आता है, लेकिन ग्रामीणो के वाहन जलाना नक्सलियों के मंसूबे के समझ से परे है। मामला सिकसोड़ थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि जिन गाड़ियों में नक्सलियों ने आग लगाई है। उसमें एक बोलेरो, एक सूमो और 2 हाइवा शामिल हैं। साथ ही एक हाइवा गाड़ी में तोड़फोड़ भी की है। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली वापस जंगल की ओर भाग गए हैं। इधर, घटना के वक्त जो कर्मचारी मौजूद थे। वो काफी डर हुए हैं। उन्होंने तुरंत ही इस बात की सूचना प्रबंधन को दी थी। प्रबंधन ने पुलिस को भी इस घटनाक्रम के बारे में बताया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है।
बता दें कि संवेदनशील चारगांव निक्को माइंस के इस क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगातर घटना को अंजाम दिया जा रहा है, साल 2014 में भी 20 गाड़ियों को नक्सलियों द्वारा आग के हवाले किया गया था वहीं 1 सप्ताह पहले पूर्व सरपंच सिया राम रामटेके को भी 2 गोली मारकर घटना को अंजाम दिया गया। जिनका इलाज जारी है और खतरे से बाहर है।
नक्सलियों द्वारा लगातार क्षेत्र में हो रहे घटनाओ से क्षेत्रवासियों और पुलिस प्रशासन के लिए एक चिंता का विषय बना हुआ है और ये होने वाले इस घटना से चारगांव निक्को माइंस के क्षेत्रवासियो में काफी दहसत बना हुआ है । सिकसोड थाना क्षेत्र का मामला