गरियाबंद- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना अंर्तगत जिले के पंजीकृत 78 हजार 79 किसानों को 57 करोड़ 15 लाख रुपये राशि का अन्तरण किया गया। गोधन न्याय योजना अंतर्गत 231353 क्विंटल गोबर क्रय का 4 करोड़ 51 लाख रुपये अन्तरण किया गया।
इस अवसर पर भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना राशि अंतरण, न्यूतम समर्थन मूल्य पर मूंग,उडद एवं अरहर क्रय की अभिनव पहल , नवीन तहसील एवं नामांतरण सरलीकरण पोर्टल का शुभारंभ भी किया गया ।
जिला अंतर्गत नवीन तहसील अमलीपदर के ग्राम चिखली के किसान विजय पटेल ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मुझे 66 हजार रुपये का आय केवल उडद फसल से हुई है। उन्होंने कहा कि 10 एकड़ में उन्होंने उडद की फसल लगाया था जिससे 66 हजार रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
मुख्यमंत्री को उन्होंने बताया कि वे वर्मी खाद का भी उपयोग कर रहे हैं और फसल लहलहा रही है। उन्होंने कहा कि वे रासायनिक खाद का इस्तेमाल नही करते । आगामी पांच साल में रासायनिक खाद की आवश्यकता नही होगी। इसके पूर्व उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना से 1 लाख 23 हजार रुपये का लाभांश मिला है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति नीरज ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम, जिला पंचायत सदस्य लोकेश्वरी नेताम, भावसिंह साहू, ओम राठौर, कलेक्टर प्रभात मलिक, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, किसान साथी एवं हितग्राही मौजूद थे।।।