CG NEWS :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज भेंट मुलाकात के लिए नवगठित सक्ति जिले के चंद्रपुर विधानसभा में डभरा विकासखंड के ग्राम साराडीह पहुंचे।जहाँ मुख्यमंत्री बघेल ने कहा मुख्यमंत्री के रूप पहली बार साराडीह आया हूं। सरकार बनने के बाद हर किसी के लिए योजनाएं बनाई। ये जमीनी स्तर पर सही मायने में क्रियान्वित हो रहा है कि नही ये देखने जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों को लेकर यहां आया हूं।
हमारी सरकार किसानों की, गरीबों, मजदूरों की सरकार है। सरकार बनने के बाद हमें सबसे पहले ऋण माफ़ी फैसला लिया। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को फसलों की सही कीमत मिल रही है।
मुख्यमंत्री ने पूछा का राजीव गांधी किसान न्याय योजना की कल तीसरी किश्त जारी किया गया है, किस किस के खाते में पैसा आया?
साराडीह के कोमल जयसवाल, 1.70 लाख रुपए का ऋण माफ हुआ है। इस बार 460 कट्टा धान बेचा है। योजना से पहले मिले पैसे से ट्रैक्टर लिया हूं। दो साल हो गया है। किस्त भी पूरा पटा रहा हूं। पत्नी के लिए सोने का हार भी खरीदा हूं। सुशील कुमार ने बताया कि डेढ़ एकड़ में मक्का लगाया था। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से आदान सहायता मिल रहा है। सौर सुजला योजना से सोलर पंप मिला, जिससे मक्का, मूंगफली और बरबट्टी तीन फसलों की खेती कर रहा हूं। और कोमल जयसवाल का कहना है कि वे सरकारी योजनाओं का पूरा -पूरा फायदा व लाभ मिल रहा है।