नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की विजलेंस की स्पेशल जांच टीम ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स के मामले में अपनी रिपोर्ट भेजी है। NCB के दिल्ली मुख्यालय भेजी गई इस रिपोर्ट ( report) में बताया गया है कि मामले की जांच ठीक तरह से नहीं हुई थी।
Read more : Kartik Aaryan News : कार्तिक आर्यन ने Akshay – Ajay से लिया सबक! ठुकरा दिया पान मसाले के करोड़ो रूपये का एड
बता दें कि समीर वानखेड़े के फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में सरकार पहले ही कार्रवाई कर रही है. उनके फर्जी( fake) जाति प्रमाण पत्र के मुद्दे को राकांपा नेता नवाब मलिक ने उजागर किया था, जिन्हें बाद में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार( arrest) कर लिया था।
बाकी 14 में से 13 लोगों के पास से ड्रग की रिकवरी( recovery)
आर्यन के खिलाफ हमें प्रमाण नहीं मिले. इसलिए हमने उनके खिलाफ चार्जशीट फाइल नहीं कर रहे हैं. हमारी जांच जो हुई है, वह निष्पक्ष जांच रही है।हमने पाया है कि छह लोगों के खिलाफ हमें प्रमाण नहीं मिले हैं जिनके खिलाफ चार्जशीट( chargesheet)ा इल नहीं किया है. बाकी 14 में से 13 लोगों के पास से ड्रग की रिकवरी हुई है।