दिवाली से पहले जम्मू-कश्मीर( jammu kashmir)में आतंकी गतिविधियां फिर से बढ़ गई हैं। केंद्र शासित प्रदेश के शोपियां जिले में शनिवार को आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या करने के बाद अब इसी जिले में दो बाहरी लोगों की हत्या कर दी गई। ये दोनों उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के रहने वाले थे और ये हरमन इलाके में एक टारगेट ग्रेनेड हमले में मारे गए।

Read more : Delhi Excise Policy News: तिलक लगवाया, मिठाई खाई, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की आज CBI के सामने पेशी, धारा 144 लागू

कश्मीर जोन के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के जिस हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर गनी ने शोपियां के हरमन में ग्रेनेड फेंका था, को शोपियां पुलिस ने गिरफ्तार ( arrest) लिया है। आगे की जांच जारी है और छापेमारी भी की जा रही है।

पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी ( information) 

पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या करने के कुछ दिनों बाद, उत्तर प्रदेश के कन्नौज के दो गैर-स्थानीय लोगों पर आतंकवादियों ने शोपियां जिले के हरमन हैंड ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिसमें यूपी के दो मजदूर मनीष कुमार और राम सागर घायल हो गए उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.