महाराष्ट्र के रायगढ़ ( raigarh)जिले के अलीबाग( alibagh) इलाके में एक कंपनी में आज शाम करीब 5 बजे बड़ा धमाका हो गया। इस हादसे में एक मैनेजमेंट ट्रेनी के साथ अलावा दो अन्य लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं।
Read more : Cylinder Blast :रिफिलिंग करते समय गैस सिलेंडर में विस्फोट , एक साथ फट गए 4 सिलेंडर, 4 लोग जिंदा जले, 16 घायल
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (आरसीएफ) के संयंत्र में एक एसी के कंप्रेसर में यह धमाका हुआ है. वहीं विस्फोट की जानकारी होते ही फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने बचाव कार्य शुरू कर दिया।
एसी की मरम्मत के दौरान हुआ हादसा ( incident)
रायगढ़ पुलिस( raigarh police) ने बताया कि संयंत्र के एक एसी की मरम्मत के दौरान यह हादसा हुआ है। रायगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने बताया कि हादसे को लेकर जांच जारी है. अलीबाग थाने में मामला दर्ज किया जाएगा. उन्होंने बताया कि घायलों( injured) को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।