कांग्रेस को बुधवार (19 अक्टूबर) को नया अध्यक्ष मिल जाएगा. पार्टी प्रमुख के लिए सोमवार (17 अक्टूबर) को मतदान हुआ था जिसमें करीब 96 प्रतिशत वोट पड़े थे. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मुकाबला पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बीच है.।
देशभर में बनाए गए 68 मतदान केंद्रों से सभी मतपेटियों को लाने की प्रक्रिया मंगलवार तक पूरी कर ली गई. सीलबंद बक्सों को पार्टी मुख्यालय में एक “स्ट्रांग रूम” में रखा जाएगा।
सीलबंद बैलेट बाक्स के आने का सिलसिला शुरू
थरूर को कई राज्यों में एजेंट नहीं मिलने के सवाल पर कहा कि वह कैसे यह सुनिश्चित कर सकते हैं। यह तो प्रत्याशी की पसंद या नापसंद का मामला है। एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्यों से सीलबंद बैलेट बाक्स के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। मतों की गिनती आज सुबह 10 बजे शुरू होगी।