देश के सभी नेशनल हाईवे ( national highway) अब हेलीपैड होंगे। इनका उपयोग इमरजेंसी कंडीशन( emergency) में किया जा सकेगा। यह जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी।
सिंधिया ने असम, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, तमिलनाडु, राजस्थान, बिहार और पंजाब सरकारों से अपने राज्यों में नागरिक उड्डयन क्षेत्र के डेवलपमेंट के लिए एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर मूल्य वर्धित कर (VAT) कम करने का अनुरोध किया। उन्होंने पश्चिम बंगाल, दिल्ली और पंजाब से टियर- II, टियर- III शहरों में हवाई संपर्क की सुविधा के लिए एयर टर्बाइन फ्यूल ATF पर VAT कम करने का भी आग्रह किया।
पिछले डेढ़ साल में टर्बाइन फ्यूल का ग्राफ 53 हजार रुपए प्रति
राज्यों का ATF 20-30% है। पिछले डेढ़ साल में टर्बाइन फ्यूल का ग्राफ 53 हजार रुपए प्रति किमी से 1.40 लाख रुपए प्रति किमी बढ़ाया गया है। वहीं पिछले कुछ महीनों में ATF में लगभग 20% की कमी आई है, लेकिन एयरलाइन( airline) क्षेत्र का सबसे ज्यादा लागत वाला हिस्सा अभी भी ATF ही है।