शेयर मार्केट में भारी उठापटक देखने को मिल रही है। ऐसे में निवेशकों को समझ नहीं आ रहा है कि क्या खरीदें और क्या नहीं। हालांकि, एक्सपर्ट्स (experts) मानना है कि ऐसे समय में कुछ अच्छे शेयर्स में पैसे लगाकर अच्छा मुनाफा( profit) कमा सकते हैं।
Read more : Share Market : राकेश झुनझुनवाला के इस पोर्टफोलियो ने फिर से मचाया धमाल, तीन महीने में ही हुई करोड़ो की कमाई
बाजार का रुझान बदलने पर सटीक प्रतिक्रिया देना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए यदि आप अपने निवेश ( invest) ट्रैक नहीं कर पा रहें तो एक विश्वसनीय वित्तीय सलाहकार की मदद लें।
इस 5 शेयर्स में कुल 25 हजार निवेश करना चाहते हैं
आज कल स्टॉक बास्केट का कॉन्सेप्ट( concept) चल रहा है। इसके तहत आप शेयर्स का एक बास्केट बनाते हैं और अपने सभी शेयर्स में निवेश करते हैं। यानी अगर आप इस 5 शेयर्स में कुल 25 हजार निवेश करना चाहते हैं तो सभी में 5-5 हजार रुपए लगा सकते हैं।
इन सेक्टर के शेयर्स (shares) इस समय पैसा लगाना सही
बैंकिंग और एनर्जी सेक्टर के शेयर्स में इस समय पैसा लगाना सही रहेगा।फेडरल बैंक, lFDC, Coal India, wipro, ashok leyland, PC jweller , vedant limited, DLF, Renuka Sugars जैसी कंपनी के स्टॉक में निवेश कर सकते है।