रायपुर कचहरी चौक स्थित पी.जी डागा कन्या महाविद्यालय में आज भौतिक शास्त्र विषय पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य वक्त के रूप में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से सेवानिवृत हुए प्रोफेसर डा आर एन बघेल उपस्थित हुए ।
इस अवसर पर बघेल ने भौतिक शास्त्र विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंनें बताया कि यदि भौतिक शास्त्र विषय को समझना हैं तो पहले आपकों अंग्रेजी भाषा के शब्द कोष समझना होगा अथवा याद करना होगा । जैसे अंग्रेजी भाषा में अधिकतर शब्द फ्रेंच भाषा से मिलकर बनें उसी तरह भौतिक शास्त्र विषय में बहुत सारी थ्योरी में अंग्रेजी भाषा का प्रयोग हुआ है। व्याख्यान के दौरान बघेल ने छात्राओं समझने के दृष्टिकोण से अंग्रेजी के कुछ एक शब्दों का भौतिक शास्त्र की अवधारणा में प्रयोग करते हुए समझाया ।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डा संगीता घई व महाविधालय में भौतिक शास्त्र विषय की प्रोफेसर डा प्रिया चन्द्राकर, रसायन शास्त्र विषय की प्रोफेसर डा जॉली पाल दास एवं प्राध्यापक तथा छात्राएं उपस्थिति थी । व्याख्यान माला को छात्राओं ने ध्यान लगाकर सुना ।