दुर्ग। पाटन अमलेश्वर में दिनदहाड़े समृद्धि ज्वेलर्स के संचालक सुरेंद्र कुमार सोनी की हत्या और लूटपाट की जानकारी ( imformation ) मिलते ही जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा और महामंत्री ललित चंद्राकर तत्काल घटनास्थल पहुँचे और घटनास्थल के आसपास सहमे हुए नागरिकों और भयग्रस्त व्यापारियों से मुलाकात की।
Read more : CG CRIME NEWS: एकबार फिर पिता ने किया पवित्र रिश्ते का अपमान, करीब 6 माह से कर रहा था दरिंदगी
अमलेश्वर पहुंचकर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ( jitendra verma) कहा कि मुख्यमंत्री की विधानसभा और राजधानी से सटे हुए इलाके में ऐसी घटना घटित होना कानून व्यवस्था की स्थिति पर प्रश्नचिन्ह लगाती है। अमलेश्वर थाना से मात्र 400 मीटर दूरी पर ही घटनास्थल है, भीड़ भरी सड़क में त्यौहार के दौरान ऐसी घटना को अंजाम देने से यह स्पष्ट हो जाता है कि अपराधियों के मन में कानून व्यवस्था को लेकर कोई भय नहीं है। दुर्ग ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) अपराध की घटनाओं में वृद्धि हो रही है, इसके बावजूद गृहमंत्री और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठे है। दुर्ग जिले में अपराधिक घटनाएं लगातार हो रही है। आए दिन लूटमाट, चोरी एवं ब्लात्कार की घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था( law) को संभालने में असफल है।
अपराधों का ग्राफ( graph) तेजी से बढ़ रहा है
जितेंद्र वर्मा ने कहा कि दुर्ग जिले में मुख्यमंत्री को लेकर चार चार मंत्री पूरे छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे है। प्रदेश के लोक निर्माण और गृह विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू भी दुर्ग में रहते है लेकिन जिले की कानून व्यवस्था पर कोई लगाम नही कस पा रहे है। दुर्ग गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का गृह जिला है बावजूद जिले में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। दुर्ग जिले का दुर्भाग्य है कि उदासीन जनप्रतिनिधियों के हाथों में दुर्ग की कमान है। बड़ी विडंबना है कि गृहमंत्री के गृह जिले में ही पुलिस प्रशासन की कार्यशैली सुस्त है।
देखें मौत का LIVE video