भिलाई में इंडस्ट्रियल एरिया में आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर पार्षद दया सिंह ने एसपी से मुलाकात कर पत्र सौंपा और कहा, कि भिलाई में हैवी एंड लाइट इंडस्ट्रिज संचालित है। जिसमें 400 से ज्यादा उद्योग-धंधे व कल-कारखाने संचालित हो रहे हैं। जहां इन दिनों लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। इससे उद्योगपति व कारोबारी चिंतित है। इससे भारी नुकसान भी हो रहा है। इन चोरियों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन विशेष कदम उठाए। पेट्रोलिंग के साथ-साथ इलाके में सख्ती बरती जाए। ताकि उद्योगपतियों को यह एहसास हो जाए कि उनकी संपत्ति सुरक्षित है। वहीं लगातार आगजनी की घटनाओं ने भी चिंतित कर दिया है। कई मामलों में यह देखने को मिला है ।
दया सिंह ने कहा , कि कुछ आसामजिक तत्व के लोग उद्योग में ही आगजनी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वहीं वार्ड-44 खुर्सीपार में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। इसलिए वार्ड-44 लक्ष्मीनारायण वार्ड में एक पुलिस चौकी की आवश्यकता है। क्षेत्र के लोग इसकी जरूरतें लगातार महसूस कर पा रहे हैं। अत: इन मामलों को लेकर पुलिस प्रशासन उचित कदम उठाए ताकि इंडस्ट्रियल एरिया में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिल सके और उनकी चिंता दूर हो सके।