हमारे जीवन में होने वाली घटनाओं पर हमारे घर के वास्तु का गहरा प्रभाव होता है. अगर घर में चीजें वास्तु शास्त्र के हिसाब से न रखी जाएं तो अर्थ का अनर्थ होते देर नहीं लगती।आज हम ऊंट के स्टेच्यू( statue) से जुड़ा ऐसा ही वास्तु उपाय आपको बताते हैं. फेंगशुई शास्त्र की बात करें तो उसमें उसमें घर और दफ्तर( office) में ऊंट का स्टेच्यू (Camel Statue) रखना शुभ बताया गया है।
REad more : Karva Chauth Vastu Tips : वास्तु अनुसार ऐसे करें करवा चौथ की पूजा, पति को मिलेगी करियर में सफलता
धार्मिक विद्वानों के मुताबिक परिवार( family) को धन-संपन्न बनाने के लिए ऊंट की मूर्ति को उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना बेहतर माना जाता है. जिन लोगों को पढ़ाई या करियर में असफलता मिल रही हो, परिवार में कलह की स्थिति रहती है, पैसा हाथ में न टिकता हो. ऐसे मामलों के हल के लिए घर में ऊंट की मूर्ति रखना शुभ माना जाता है।
सभी बाधाएं अपने आप दूर होती चली जाती हैं
जिन घरों में ऊंट के स्टेच्यू (Camel Statue) को सही दिशा में रखा जाता है, वहां पर सफलता की राह में आ रही सभी बाधाएं अपने आप दूर होती चली जाती हैं. ऊंट की मूर्ति न केवल सकारात्मक ऊर्जा( positive energy) की वाहक मानी जाती है बल्कि यह घर के सदस्यों को आगे बढ़ने का हौंसला भी प्रदान करती है।