रायपुर न्यूज़। विज्ञान मेला (Science fair) एक स्पर्धा है जिसमें प्रतिस्पर्धी अपनी-अपनी विज्ञान परियोजना प्रस्तुत करते हैं। विज्ञान मेले माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के छात्रों में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में अभिरुचि पैदा करने एवं अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं।
अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा विज्ञान मेला का आयोजन शासकीय हाई स्कूल मांढर कॉलोनी में किया गया, जिसमे बच्चो ने बच्चों को विज्ञानं के अवधारणा को समझाया है।
यह कार्यक्रम अगस्तया टीम से संजीव मिश्र, विशाल, संजय, देवेंद्र मनी राम ने आयोजित कराया। मुख्य अतिथि के रूम में जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्ववरी वर्मा और विद्यालय प्रिंसिपल संघमित्रा खंडेरकर के साथ विज्ञानं शिक्षक मेघा देवांगन और संकुल समन्वयक सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चो में विज्ञानं के प्रति जिज्ञासु बनाना है।