तुमगांव। CG NEWS : विश्व धरोहर सिरपुर बचाने, हाईवे स्थिति खैरझिटी, कौंवाझर, मालिडीह के कृषि भूमि, गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि, शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में बीते 25 फरवरी 2022 से किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखण्ड सत्याग्रह चलाया जा रहा है। जिसमे आज आंदोलन के 240 वें दिन 8 माह पूर्ण होने के अवसर पर सैकड़ों किसान जवान और महिलाओं ने भाग लिया।
आज के अखण्ड सत्याग्रह का नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता जागेश्वर प्रसाद, प्रदेश किसान नेता इंजीनियर अशोक ताम्रकार, छन्नू साहू, अलखराम साहू नंदकिशोर यादव, चैनुराम साहू,उदय चंद्राकर, नंदलाल पटेल, नीरा ध्रुव सरपंच, सरस्वती वैष्णव ने किया। आज अखण्ड सत्याग्रह में शामिल कार्यकर्ताओं को राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रवक्ता जागेश्वर प्रसाद, इंजी. अशोक ताम्रकार, छन्नू साहू, नंदकिशोर यादव, चैनुराम साहू, हेमसागर पटेल, नंदलाल सिन्हा, अलखराम साहू, डिगेश्वरी चंद्राकर पूर्व सरपंच, राधाबाई सिन्हा, नीरा ध्रुव सरपंच कौंवाझर,ननकुनिया पारधी आदि ने संबोधित किया।
इसके साथ ही अखण्ड धरना सत्यग्रह में पहुँचे निजी न्यूज चैनल के प्रतिनिधि को भेंट वार्ता में राज्य आंदोलनकारी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता जागेश्वर प्रसाद ने बताय कि हमारा विरोध उद्योग से नहीं है, उद्योग गलत जगह पर गैर कानूनी ढंग लगाया जा रहा है उसके खिलाफ है। प्रारम्भिक रूप में 125 एकड़ के एरिया में करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट निर्माणाधीन है। उसमें लगभग 100 एकड़ में आदिवासी भूमि, वन भूमि, चारागाह की भूमि, क़ाबिल कास्त भूमि शामिल है, उसे जबरदस्ती हथियाकर उद्योग के लिए कब्जा किया गया है। निर्माणाधीन उद्योग से विश्व धरोहर सिरपुर मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर है, महासमुन्द विधानसभा क्षेत्र की जीवन दायनी कोडार बांध है, यहाँ से पानी लेने से हरी भरी दो फसली जमीन बंजर हो जाएगी। लोग पलायन करने के लिए विवश हो जाएंगे। इस अंचल के जल, जंगल, जमीन, जीव जंतु उद्योग के जहरीली हवा, पानी प्रदूषण से तबाह हो जाएगा।इसलिए इसे बचाने के लिए छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 16 गाँव के किसान अखण्ड सत्याग्रह प्रदर्शन कर रहे हैं।
इंजीनियरअशोक ताम्रकार ने कहा कि मैं एक इंजीनियर होने के नाते बता सकता हूँ कि करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट के मालिक के पास संबंधित विभागों का एनओसी संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है। इसलिए उद्योग नहीं लगा सकते।नंदकिशोर यादव ने कहा कि करणी कृपा प्रायवेट लिमिटेड के मालिक निर्णय चौधरी खैरझिटी के नहर नाली और अनेकों किसानों का जमीन जबरदस्ती कब्जा कर लिया है। जिसके खिलाफ सिंचाई विभाग ने नोटिस जारी किया है।चैनुराम साहू ने कहा कि इस अंचल के किसानों ने संकल्प लिया है कि यहाँ से इस उद्योग को हटाकर ही दम लेंगे। डिगेश्वरी चंद्राकर पूर्व सरपंच ने कहा कि इस उद्योग के प्रदूषण से कितना नुकसान होगा ये बात मिडिल क्लास में पढ़ने वाले बच्चे को समझ में आ गया लेकिन हमारे विधायक और यहाँ के अधिकारी कर्मचारियों को समझ न आये शर्म की बात है।
राधाबाई सिन्हा ने कहा कि आज 08 माह से हम लोग आंदोलनरत हैं। आज तक कोई अधिकारी क्षेत्रीय विधायक आकर किसानों से चर्चा नहीं की।इसलिए हम लोगों ने ठान लिया है कि इस उद्योग को हटाने के लिए चाहे जितना समय लग जाए लड़ते रहेंगे। छन्नू साहू, उदयराम चंद्राकर, अलखराम साहू, नंदलाल सिन्हा, डेविड चंद्राकर, डोमार ध्रुव सरपंच पति, हेमसागर पटेल, भजनलाल नायक ने एक स्वर में कहा कि 2-3 माह के भीतर उद्योग को निरस्त नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएँगे।