नकली प्लेटलेट्स बेचकर मरीजों की जान से खिलवाड़ करने के खेल का भंडाफोड़ शुक्रवार को हुआ। एसओजी टीम ने सरगना समेत 10 लोगों को गिरफ्तार ( arrest) लिया। इनके कब्जे से 18 पाउच प्लाज्मा, तीन पाउच नकली प्लेटलेट व 1.02 लाख नकद समेत अन्य सामान बरामद हुआ है।
Read more : CG CRIME NEWS: सौतेले पिता ने बच्ची की ली जान, बच्ची की बीमारी से था परेशान
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि वह ब्लड बैंक से प्लाज्मा खरीदते हैं। एक पाउच में लगभग 350 एमएल प्लाज्मा( plazama) रहता है। इसके बाद खाली पाउच में 50- 50 एमएल प्लाज्मा रखकर इसे प्लेटलेट्स बताकर तीन से पांच हजार रुपये में बेचते हैं। एसएसपी ने बताया कि गिरोह का सरगना राघवेंद्र सिंह है। वह मूल रूप से कोरांव का रहने वाला है और वर्तमान में नैनी में रहता है। गिरोह के सदस्यों को अलग-अलग काम सौंपा गया था।
प्लेटलेट्स के नाम पर मुसम्बी का जूस चढ़ाए जाने के आरोप की पुष्टि नहीं
डीएम संजय कुमार खत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस मामले में एसीएम प्रथम सौरभ भट्ट, सीओ द्वितीय एनएन सिंह और डिप्टी सीएमओ सुशील कुमार को शामिल करते हुए जांच कमेटी गठित की गई थी। प्रारंभिक जांच पड़ताल में फिलहाल प्लेटलेट्स के नाम पर मुसम्बी का जूस चढ़ाए जाने के आरोप की पुष्टि नहीं हो सकी।