चीन सीमा से सटे सिक्किम( sikkim) के पाक्योंग एयरपोर्ट से संचालित हो रही स्पाइसजेट की एकमात्र उड़ान भी अब बंद होने वाली है। कंपनी ने एयरपोर्ट प्राधिकारी को पत्र लिखकर 30 अक्तूबर से अपनी उड़ानें बंद करने के फैसले की सूचना दे दी है।
Read more : IRAN FLIGHT : भारत के एयरस्पेस में घुस गया है बम वाला विमान, दिल्ली में मचा हड़कंप
सिक्किम की राजधानी गंगटोक में पाक्योंग एयरपोर्ट स्थित है। यह देश के सबसे ऊंचे एयरपोर्ट में से एक है। स्पाइसजेट ने यहां से उड़ानें ‘उड़े देश का आम नागरिक’ (उड़ान) के तहत शुरू की थी। कंपनी क्षेत्रीय उड़ानों के संचालन में अग्रणी है, इसलिए उसने पीएम नरेंद्र मोदी( PM narendra modi) की इस बहुचर्चित उड़ान योजना में कई शहरों के लिए विमान सेवाएं शुरू की हैं।
पाक्योंग एयरपोर्ट भारत-चीन सीमा से मात्र 60 किमी दूर
पाक्योंग एयरपोर्ट भारत-चीन सीमा से मात्र 60 किमी दूर है। यह देश का 100 वां एयरपोर्ट था, जिसे उक्त योजना के तहत उड़ानों के लिए बनाया गया था। 2018 में पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था। पर्यटन व क्षेत्र के लोगों की देश से कनेक्टिविटी ( connectivity) बढ़ाने के मकसद से इसे चालू किया गया है।