प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Pm narendra modi) ने रिमोट का बटन दबाकर मध्यप्रदेश के साढ़े चार लाख से अधिक हितग्राही परिवारों को उनके नवनिर्मित आवासों में गृह प्रवेश कराया। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह( CM shivraj singh) चौहान ने वादा किया कि मध्यप्रदेश में 2024 तक कोई गरीब कच्ची झोपड़ी में नहीं रहेगा।
REad more : BIG NEWS : PM बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने बदली डिस्चार्ज नीति, जानें नए नियम
ग्रामीण जल प्रदाय योजना के प्रथम चरण में 1133 करोड़ रुपये की लागत से 988 गांवों में नल से हर घर जल पहुंचाया जाएगा। इसके साथ ही 2,153 करोड़ रुपये की लागत कीसतना बाणसागर-2 जल समूह योजना भी स्वीकृत की गई है। सतना के गांव और शहरों के विकास में प्रदेश सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
280 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी)( PM modi)के मुख्य आतिथ्य में सतना में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पक्के मकानों के गृह-प्रवेशम् कार्यक्रम( program) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 280 करोड़ 13 लाख 47 हजार रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया।