अंग्रेजी में Whisky और Whiskey दोनों ही लिखा जाता है. व्याकरण के नजरिए से दोनों ही सही हैं. बोतलों पर भी व्हिस्की की दोनों ही तरह की स्पेलिंग ( spelling)होती हैं, लेकिन शराब के शौकीन लोगों ने इस पर कभी ध्यान नहीं दिया होगा. अगर किसी ने ध्यान दिया तो चलिए जानते है क्या है दोनों का मतलब
Read more ; INTERESTING NEWS : पति ने प्रेमी के साथ कराई पत्नी की शादी, बोला – मैं चारों बच्चों को पाल लूंगा
आयरलैंड और अमेरिका की शराब ( wine)कंपनियां अपने व्हिस्की ब्रांड को अलग पहचान देने के लिए Whisky की स्पेलिंग में एक अतिरिक्त E का इस्तेमाल करते हुए Whiskey लिखती हैं। यही वजह है कि अमेरिकी कंपनी जैक डेनियल की व्हिस्की बॉटल पर Whiskey लिखा होता है।
व्हिस्की ब्रांड जेमसन की बोतल( bottle) पर भी Whiskey लिखा हुआ पाएंगे
वैसे ही, मशहूर आयरिश व्हिस्की ब्रांड जेमसन की बोतल पर भी Whiskey लिखा हुआ पाएंगे।हालांकि, अगर भारतीय, स्कॉटिश, जापानी या कनाडा की शराब कंपनियों( wine company) फिडिक, ग्लेनलेविट, ब्लैक डॉग, जॉनी वॉकर, ब्लैक एंड वाइट, एंटीक्यूटी आदि को देखेंगे तो उस पर Whisky ही लिखा हुआ मिलेगा।
स्कॉच और आम व्हिस्की में क्या है फर्क ( difference)
शराब की बोतलों पर लिखे स्कॉच का क्या मतलब होता है? आम भारतीय ब्रांड की व्हिस्की से यह अलग क्यों होता है? आइए समझते हैं. दरअसल, जो व्हिस्की स्कॉटलैंड( scotland) में बनी होती है, उसे ही स्कॉच व्हिस्की कहते हैं। स्कॉच के लिए जरूरी है कि उसे ऐज किया जाए. ऐज का मतलब व्हिस्की को कुछ सालों तक एक खास प्रक्रिया के तहत स्टोर किया जाए।इसी वजह से स्कॉच की बोतलों पर 5 साल, 12 साल, 15 साल लिखा हुआ पाएंगे. हालांकि, भारतीय ब्रांड की व्हिस्की जो इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) की श्रेणी में आते हैं।