गरियाबंद। दीपों का पर्व दीपावली को मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। नगर समेत ग्रामीण इलाके में रिहायशी मकान, होटल, रेस्तरां, दुकान, ढाबे आदि की रंगाई-पुताई के साथ सजकर तैयार हैं। शहर के दुकानों और मकानों पर अभी से अत्याधुनिक चाइनिज झालर व लड़ियां जगमगा रही हैं।
दीपावली के पूर्व संध्या पर कान्हा क्लब में दिवाली उत्सव मनाने की तैयारी में खिलाड़ी खेल मैदान की साफ़ सफ़ाई करने में जुट गए है इसका शुभारंभ कोच जीडी उपासने के मार्गदर्शन में किया गया,उल्लेखनीय है कि सभी खिलाड़ी सभी धर्मों के त्योहार को इस मंच के माध्यम से मिलजुल कर मानते आए है, इसी कड़ी में दिवाली का त्योहार भी कान्हा क्लब के मैदान में एक साथ मनाये जाने की बात कही गई है, वही यह भी बताया गया है,की दिवाली के दिन संध्या ६ बजे से दीप जलाने के बाद सभी खिलाड़ी सामूहिक रूप से आतिशबाजी कर ख़ुशिया मनायेंगे
कोच जीडी उपासने ने कहा
कान्हा क्लब एक परिवार है इस क्लब में सभी धर्म जाती समुदाय के लोग जुड़े हुए है यहाँ हर पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है, सभी बच्चों को एक जुट हो कर ख़ुशिया मानता देख एक अच्छा अनुभव और आनंद की प्राप्ति होती है
सीनियर खिलाड़ी अख़्तर ख़ान ने कहा
कान्हा क्लब एक खेल का मैदान ही नहीं ये एक परिवार है यहाँ जितनी धूमधाम से ईद मनाया जाता है उतने ही उत्साह के साथ दिवाली भी मनाई जाती है , मैंने यहाँ गुरुपूर्णिमा में खीर खाया है और ईद में सेवाई भी इस ग्राउंड की ये ख़ासियत है यहाँ हर पर्व मनाया जाता है, बच्चे यहाँ खेल के साथ वो सारी बाते सीखते है जो आगे चलकर उनके ज़िंदगी के हर मोड़ पर काम अएंगे ये क्लब उन सभी बच्चों की नींव बन रही है जो आगे चलकर इनकी मंजिले मज़बूत करेंगी यहाँ शरीर के साथ व्यक्तित्व का भी विकास होता है
सीनियर खिलाड़ी ललित साहू ने कहा
वर्षों से इस क्लब से वे जुड़े हुए है और हर त्योहार को जितनी सादगी और उत्साह से इस क्लब में मनाया जाता है देखते ही बनता है इस क्लब की ये ख़ासियत है यह एक परिवार की तरह काम करता है। खेल के साथ एक दूसरे के सुख दुख में खिलाड़ी बढ़ चढ़ के सामने आते है मुझे गर्व है मैं इस क्लब का सदस्य हूँ
ये रहे उपस्थित- कोच जीडी उपासने कोच सूरज महाडिक कोच विजय कश्यप एवं विकाश रोहरा प्रकास सरवैय्या टिंकु ठाकुर ललित साहू छगन यादव प्रीत सोनी रमन साहू जीतूँ सेन इमरान मेमन अख़्तर खान दीप सिन्हा जयमूनी बगरती कादर खान शुभम यादव हेमशिखर धुर्व आशीष सपहा मनोज भगत गुनचु प्रहलाद यादव होरी यादव लच्छी यादव सोहेल मेमन संतोष यादव नरेंद्र साहू कार्तिक यादव जगदिस काटके जगदीश यादव नरेंद्र साहू नरेंद्र यादव सूरज सिन्हा क्षितिज गुप्ता अनुराग केला दीपक सिन्हा वैभव ठक्कर सिनु ठाकुर बाबू भोंसले इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया