BIG News: पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp जल्द ही कई डिवाइसेज के लिए बंद होने वाला है. इसके साथ ही यूजर को व्हाट्सएप को लगातार इस्तेमाल करने के लिए डिवाइस को बदलना होगा.
BIG News: पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp जल्द ही कई डिवाइसेज के लिए बंद होने वाला है. इसके साथ ही यूजर को व्हाट्सएप को लगातार इस्तेमाल करने के लिए डिवाइस को बदलना होगा.
पुराने Apple iPhone पर WhatsApp बंद होने जा रहा है. कंपनी ने इसकी जानकारी भी आधिकारिक तौर पर दी है. इसके अलावा पुराने iOS वर्जन पर चलने वाले iPhone यूजर्स को WhatsApp का इस्तेमाल जारी रखने के लिए iOS वर्जन को भी अपडेट करना होगा.
WhatsApp अब 24 अक्टूबर से iOS 10 और iOS 11 पर काम नहीं करेगा. iOS 10 और iOS 11 पर सिर्फ iPhone 5 और iPhone 5s ही काम करते हैं. इस वजह से कल से इन डिवाइस पर WhatsApp काम नहीं करेगा. यानी आपको अपना फोन अपग्रेड करना होगा.
कंपनी ने इस बारे में iPhone 5 और iPhone 5s को नोटिफिकेशन भी दिया है. इन फोन्स में यूजर्स को बताया गया है कि WhatsApp जल्द ही उनके फोन में काम करना बंद कर देगा. मैसेजिंग ऐप को लगातार इस्तेमाल करने के लिए उन्हें नए आईफोन में अपग्रेड करना होगा.
अगर आपका iPhone अभी भी iOS 10 और iOS 11 पर काम कर रहा है, तो उसे तुरंत अपडेट करें. इसके लिए आपको फोन की सेटिंग्स में जाकर जनरल सेक्शन में जाना होगा. इसके बाद फोन के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करें.
Sign in to your account