ग्रैंड न्यूज़ डेस्क : राजधानी पुलिस ने रायपुर के धरसीवा थाना क्षेत्र में हुए लूट के मामले का खुलासा किया। जहां मामले का आरोपी पहले कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी ही निकला। जिसे पहले नौकरी से निकाले जाने पर उसने बदला लेने की भावना से वारदात को अंजाम दिया था।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी सुशांत कुम्भार ने थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वो टिटलागढ़ स्थित एसपी गोयल कंपनी में कैशियर के तौर पर काम करता है। उसकी कंपनी रेल्वे में ठेका लेती है तथा वर्तमान में रायपुर, भिलाई, सिलयारी, मौहागांव में स्लीपर तथा प्लेटफार्म बनाने का काम कर रही है। कंपनी के मालिक द्वारा श्रमिकों के पेमेंट के लिये 1,70,000 रूपये की रकम लेकर वो रायपुर पहुंचा। जहां मोटर सायकल सवार 3 लुटेरों ने उसे रोककर मारपीट किया और रकम से भरी बैग, मोबाईल फोन एवं अन्य दस्तावेज को लूट कर हुए फरार ।जिसके बाद पुलिस ने घटना में संलिप्त कंपनी के कर्मचारी ब्बलू उर्फ विद्याधर को पकड़ा। वहीं मामले में संलिप्त अन्य आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया , पुलिस उनकी तालाश कर रही है।