First Aid For Burns : रोशनी के त्योहार दिवाली (Diwali ) पर घर में पटाखों की रौनक नहीं दिखे तो दिवाली का त्योहार अधूरा लगता है। बच्चों को दिवाली के दिन फूलझड़ी और पटाखें जलाने का बेहद शौक होता है। पटाखों की रोशनी और उनकी आवाज़ बच्चों को बेहद खुश करती है। पटाखें जलाते समय सावधानी बरतना जरूरी है। घर में पटाखे जला रहे हैं तो बॉडी से कम से कम 5 मीटर की दूरी पर ही पटाखे फोड़ें। बच्चे पटाखे जलाए बिना रहते नहीं हैं इसलिए उनका खास ध्यान रखना जरूरी है। अक्सर पटाखे और फूलझड़ी से बच्चों के हाथ जल जाते है। अगर जली हुई जगह पर तुंरत उपचार नहीं किया जाए तो परेशानी हो सकती है। दिवाली के दिन आप भी पटाखे और फुलझड़ी जला रहे हैं तो सावधानी के साथ जलाएं। अगर इस दौरान आपका या बच्चे का हाथ जल जाता है तो तुरंत घर में ही प्राथमिक उपचार करें। आइए जानते हैं कि कैसे दिवाली के दिन स्किन जलने पर क्या उपचार कर सकते हैं।
दिवाली पर हाथ जलने पर करें उपचार
आलू से करें उपचार:
दिवाली के पटाखे छोड़ते समय यदि बच्चे का हाथ या कोई और अंग जल जाए तो आलू का इस्तेमाल कीजिए। आलू में मौजूद एंटी-बैक्टिरीअल गुण घाव को न सिर्फ जल्दी भरने में मदद करते बल्कि नमी भी देते हैं। जले हुए स्थान पर आलू को काटकर लगाएं उससे घाव पर ठंडक मिलेगी।
जले हुए स्थान पर हल्दी लगाएं:
दिवाली पर पटाखे जलाते समय जो भी हिस्सा जला है वहां हल्दी का पेस्ट लगाएं। एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर हल्दी का पेस्ट जलन से राहत देगा।
शहद करेगा जलन को कम:
पटाखों से अगर स्किन जल जाती है तो आप शहद का इस्तेमाल करें जल्द राहत मिलेगी। शहद की हल्की सी लेयर जली हुई जगह पर लगाने से आराम मिलता है, साथ ही घाव भी जल्दी भरता है।
जलन दूर करेगा एलोवेरा:
स्किन जलने पर आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा इस्तेमाल करने के लिए उसके गूदे को निकालकर घाव पर लगाएं, इससे ठंडक मिलेगी और स्किन पर फफोले भी नहीं आएंगे।
टूटपेस्ट देगा आराम:
पटाखों से जलने पर प्रभावित हिस्से पर आप कोलगेट का टूथपेस्ट लगाएं। इसमें मौजूद कैल्शियम जलन से राहत देता है।