जरुरतमंद तथा बेसहारा बुजुर्गों के लिए गरियाबंद पुलिस ने किया कुछ ऐसा जिसकी चर्चा पूरे शहर में हो रही है गरियाबंद थाना प्रभारी की अगुवाई में पुलिस ने मिठाई तथा फल वितरित करके जरुरतमंद तथा बेसहारा मासूमों बुजुर्गों और बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ दीपावली का पर्व मनाया। वहीं मिठाई तथा फल हासिल करके बुजुर्गों ने खुशी का इजहार करते हुए पुलिस का आभार जताया। थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा वृद्धाश्रम में जाकर पर्व मनाने से जो आनंद मिलता है। वह और कहीं नहीं मिलता। गरियाबंद पुलिस ने वृद्धआश्रम में छोड़ दिए गए माता-पिताओं के साथ दीपावली के दीप जलाए, तो उनके चेहरे खिल उठे।जिसका कोई नही उनसे सीटी कोतवाली पुलिस मिलकर उनका कुशलक्षेम जानकार दीपावली के चलते उनका मु मीठा कराए।ज्ञात हो कि ग्राम कोकडी भिलाई में संचालित वृद्धाश्रम सियान सदन में लगभग बीस ऐसे बुजुर्ग निवास करते है ,जिन्हें उनके परिवार और समाज के लोगो त्याग चुके है ,उनका घर और समाज सिर्फ यही सियान सदन है वहा निवासी करने वाले सभी बुजुर्ग ही एक दूसरे का परिवार है चाहे वे किसी भी जाति य धर्म के हो बुजुर्गों को उपहार भेंट कर वार्ता की गई। बुजुर्गों के चेहरों पर भी अफसरों की इस कार्यशैली को देख मुस्कान दिखी और उन्होंने आशीर्वाद भी दिया। श्री गावड़े ने कहा कि कोई भी बुजुर्ग अपने आप को बेसहारा न समझें। पुलिस हर सुख दुख में उनके साथ है। इस मौके पर ये रहे उपस्थित सीटी कोतवाली के प्रभारी गौतमचन्द्र गावड़े एएसआई टिका राम अन्य अन्य पुलिस स्टाप सियान सेवा सदन में निवासरत वृद्धजनो एवम् दिव्यांक बच्चे के पास पहुचे और उनके द्वारा दीपावली पर्व होने पर मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त कर मिठाई वितरण किया गया। वही थाना स्टाप को अपने समक्ष पाकर सियान सदन के बुजुर्ग और दिव्यांग बच्चे प्रफुल्लित हुए।