मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली( delhi) में कांग्रेस अध्यक्ष पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह AICC हेडक्वार्टर में सुबह 10 बजे होगा। इस दौरान सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचने वाले खड़गे दूसरे दलित नेता हैं।
बात दे कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के नतीजों में मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को 6825 वोट( vote) से हराया। खड़गे को 7897 वोट मिले, वहीं थरूर को 1072 वोट ही मिल सके। इस चुनाव में जीत के साथ ही खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले 65वें नेता हो गए हैं।
शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही सूबे के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा
शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही सूबे के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि खरगे के शपथ लेने के बाद राजस्थान में एक बार फिर सियासी हलचल शुरू होगी। शपथ लेते ही खरगे की पहली प्राथमिकता राजस्थान रहेगी। वजह यह है कि यहां कांग्रेस पार्टी में लंबे समय से बवाल मचा है. अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं।